IND vs BAN ODI: टीम इंडिया भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला हार गई हो लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मुकाबले में सिराज ने 3 विकेट झटके और दिनेश कार्तिक को अपनी गेंदबाजी से इंप्रेस कर दिया। इसी कड़ी में मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी हैं और ये भविष्यवाणी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर है। तो आप भी जानिए क्या कहा दिनेश कार्तिक ने…
क्या बोले दिनेश कार्तिक
दरअसल अपने बयान में दिनेश कार्तिक ने कहा कि ‘नई गेंद से मोहम्मद सिराज काफी बढ़िया गेंदबाजी करते हैं और मिडिल ओवर्स में भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। उनके ऊपर भारतीय टीम की निगाहें जरूर होंगी और ये बात भी सब जानते हैं कि एक छोर पर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं लेकिन दूसरे छोर पर कोई नहीं।
वर्ल्ड कप के दावेदार हैं मोहम्मद सिराज
बता दें कि दिनेश कार्तिक के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद सिराज एक प्रबल दावेदार हैं। वहीं देखा जाए तो साउथ अफ्रीका की सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी। इस हिसाब से देखा जाए तो वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं और विकेट निकालने की भी काबिलियत रखते हैं।’
भारत बनाम बांग्लादेश का पहला वनडे
भारत-बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच की बात करें तो टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे और इसके जवाब में बांग्लादेश ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली।