spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs BAN Test Series: किसी धुरंधर बल्लेबाज ने नहीं जड़े इतने शतक जितनी बार नर्वस नाइंटीज में आउट हुए ऋषभ पंत, फिर भी मलाल नहीं

    IND vs BAN Test Series: भारत ने दूसरे टेस्ट में शिकंजा कस लिया है और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। पंत ने बांग्लादेश के गेंजबाजों को रिमांड पर लिया और खूब धुनाई की, क्योंकि जब टीम मुश्किल में थी तो ऋषभ पंत ने 93 रनों की शानदार पारी खेली।लेकिन पंत को लेकर एक और बात सामने आई है जो उनके आउट होने को लेकर है।

    6 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए ऋषभ पंत

    दरअसल विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर गजब की साझेदारी की और भारत के स्कोर को 314 तक पहुंचाया हालांकि ऋषभ पंत 93 रन बनाकर ही आउट हो गए। देखा जाए तो ये टेस्ट क्रिकेट में छठी बार है जब पंत नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं, खास बात है कि टेस्ट में इतने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के शतक नहीं होते हैं जितनी बार पंत आउट हो चुके हैं।

    पंत को नहीं है कोई मलाल

    बता दें कि इस साल की शुरुआत में पंत ने नब्बे के दशक में एक और स्कोर दर्ज किया था जब वो मार्च में श्रीलंका के खिलाफ 96 रन पर आउट हुए थे। इस  बात को लेकर पंत को कोई मलाल नहीं हैं। भारत की पूर्व महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा से भी जब पूछा कि क्या नर्वस 90’ का प्रभाव पंत पर है तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ने जोर देकर कहा कि वो लैंडमार्कके बारे में ज्यादा परवाह नहीं करते हैं।

    इसके साथ ही पंत ने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में मैं लैंडमार्क के बारे में इतना नहीं सोचता। मेरे लिए तीन अंक केवल एक संख्या हैं, मैं ज्यादातर समय स्थिति को समझने की कोशिश करता हूं।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 4-4 विकेट लेकर बांग्लादेश को 227 रन पर आउट कर दिया था। इस बार जयदेव उनादकट ने दो विकेट हासिल किये थे। दूसरे दिन की बात करें तो स्टंप्स तक, बांग्लादेश ने एक विकेट नहीं गंवाया लेकिन तीसरे दिन के पहली ही पारी में नजमुल हुसैन शंटो और मोमिनुल हक के शुरुआती विकेट खो दिए।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts