IND vs BAN: बांग्लादेश के दौरे पर गई टीम इंडिया को एक के बाद एक झटके लग गए हैं। दोनों देशों के बीच चल रही वनडे सीरीज में दूसरे वनडे मुकाबले में भी टीम इंडिया 5 रन से मैच हार गई। इस हार के बाद टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश 2-0 से आगे हो गई है। इस मैच के बाद टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है तो वहीं भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने हार के बावजूद श्रेयस अय्यर की पारी की सराहना की है और उन्हें टीम का अगला विराट कोहली भी बताया है।
श्रेयस अय्यर के फैन हुए दिनेश कार्तिक
दरअसल दूसरे वनडे में जहां एक तरफ भारतीय टीम के सभी धुरंधर फेल रहे तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की दमदार पारी खेली जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है। लंबे समय से टीम के लिए वो अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। देखा जाए तो उन्होंने अब तक इस साल 700 से भी ज्यादा रन बना लिए हैं। और अय्यर की इस पारी के बारे में दिनेश कार्तिक का कहना है कि मुझे लगता है कि जिस तरह से वह पिछले कुछ समय से खेले हैं वह शानदार रहा है। उसने इस साल 700 से अधिक रन बनाए हैं और आप आत्मविश्वास देख सकते हैं।
वो टीम को जीत की तरफ ले गए थे
इसके अलावा मैच में श्रेयस अय्यर की दमदार पारी को लेकर कार्तिक ने भी कहा कि वो मैच को लगभग जीता ही देते। क्योंकि एक तरफ जहां विकेट गिर रहे थे तो अय्यर ने अपना छोर संभाले रखा था। कार्तिक के मुताबिक अय्यर भारत को एक ऐसी जगह ले गए जहां ये सुरक्षित था लेकिन अगर एक खिलाड़ी के रूप में अपना नाम बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा नाम बनाना चाहते हैं जो विराट कोहली ने सालों में किया है। यानि दिनेश कार्तिक के मुताबिक श्रेयस अय्यर अगले विराट कोहली हो सकते हैं।