spot_img
Sunday, September 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में विराट कोहली को क्यों नहीं किया शामिल? राहुल द्रविड़ ने दिया ये जवाब

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी है और इस मैच को जीतकर वो क्लीन स्वीप करना चाहेगी। लेकिन मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस क्रांफ्रेंस की और कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान विराट को टी20 में शामिल ना करने को लेकर भी उन्होंने अपनी राय रखी।

विराट कोहली को टी20 टीम में क्यों नहीं शामिल किया ?

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 में भी खतरनाक फॉर्म में है और हाल ही में आईसीसी ने भी विराट को अपनी टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह दी है। ऐसे में कोहली को बार-बार टी20 सीरीज से बाहर रखने को लेकर कोच राहुल द्रविड़ से सवाल पूछा गया। जिसके बाद पिछले साल तक विराट कोहली के टी20 सेटअप में रहने को लेकर सवाल था लेकिन अब उन्हें आईसीसी ने टी20 टीम में शामिल किया है लेकिन फिर भी उन्हें भारत की तरफ से टी20 में क्यों नहीं लिया जा रहा है ?

अब इस सवाल का जवाब कोच राहुल द्रविड़ ने दिया कि हमारे द्वारा ये नहीं किया गया है और ये कभी हो भी नहीं सकता है। कोच का कहना है कि ये साल वनडे और टेस्ट के लिए है और हमें उस पर ज्यादा ध्यान देना है इसीलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट रोहित को ब्रेक दिया गया है।

रोहित शानदार बल्लेबाज हैं

इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर भी कहा कि वो एक ऐसा प्लेयर हैं जो किसी भी कंडीशन में किसी भी बॉलर के खिलाफ खेल सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts