spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ: गौतम गंभीर की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा! 13 साल बाद बन सकता है एक और इतिहास

IND vs NZ: टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने इंदौर के होलकर स्टेडियम में उतरेगी। खास बात ये है कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त पहले ही बना चुकी है। ऐसे में रोहित एंड कंपनी के पास कीवी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका मिल रहा है। अगर रोहित शर्मा ये मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वो टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर की बराबरी करने में कामयाब हो जाएंगे।

गंभीर की कप्तानी में किया था क्लीन स्वीप

बता दें कि 13 साल पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में रोहित को भी 13 साल बाद इतिहास को दौहराने का मौका मिल रहा है। अगर रोहित शर्मा इस मौके को भुनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारतीय टीम 13 साल बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगी।

पहले 2010 में बना था इतिहास

जानकारी के लिए बता दें कि 2010 में कीवी टीम 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर पहुंची थी। उस वक्त टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी गई थी और उन्ही की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांचों वनडे मैच जीते थे। इतना ही नहीं इससे पहले 1988 में भी भारत ने 4 वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था और अब रोहित के पास भी यही मौका है। इस हिसाब से अगर भारतीय टीम आज का मुकाबला जीतती है तो वो वनडे रैंकिंग में भी नंबर वन की पोजिशन हासिल कर लेगी।

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 115 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें से 57 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है और 50 मैचों पर कीवी भारतीयों पर हावी रहे हैं। आज दोनों टीमों के बीच 116 वां वनडे हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts