spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs NZ 2nd ODI: दूसरे मुकाबले से पहले ही अर्शदीप सिंह ने बटोरी सुर्खियां,भांगड़ा करते आए नजर; देखें VIDEO

    IND vs NZ 2nd ODI: इन दिनों टीम इंडिया,न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है जिसके पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है और सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 27 नवंबर को खेला जाना है। पहला मैच हारने के बाद अब दूसरा मैच जीतकर भारत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया हैमिल्टन पहुंच चुकी है।

    जैसे ही टीम इंडिया हैमिल्टन पहुंची तो वैसे ही टीम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह छा गए हैं। दरअसल अर्शदीप जैसे ही बस से उतरे तो उन्होंने शानदार भांगड़ा किया। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वी-शेप दिखाया जबकि ऋषभ पंत और उमरान मलिक के साथ टीम के बाकी सदस्य अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो BCCI ने भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा हैलो फ्रॉम हैमिल्टन

    Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm

    — BCCI (@BCCI) November 26, 2022

    Hello from Hamilton 👋📍#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/AHskNav1Vm

    — BCCI (@BCCI) November 26, 2022

    मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतरेगा भारत

    गौरतलब है कि भारत अपना पहला मैच तो हार चुका है लेकिन दूसरा मैच 27नवंबर को हैमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेगी। इसके लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं। जिसमेंकुलदीप सेन और दीपक चाहर को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

    ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव,संजू सैमसन,वॉशिंगटन सुंदर,दीपक चाहर,उमरान मलिक,अर्शदीप सिंह,कुलदीप सेन।

    अब देखना होगा किया क्या भारत की ये मजबूत प्लेइंग 11 सीरीज में बराबरी करने में सफल हो पाएगी या नहीं। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts