spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs NZ 2nd ODI: वनडे क्रिकेट में पहली बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान में कदम रखते ही इतिहास रच देगी टीम इंडिया

    IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जाएगा जो दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है। इसमें एक तरफ भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं कीवी टीम सीरीज को बचाने के लिए हर हाल में दूसरा मैच जीतना चाहेगी। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

    मैदान पर कदम रखते ही भारतीय टीम रच देगी इतिहास

    दरअसल पहले मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही थी और टीम के बैटिंग लाइन अप में इस मैच में बदलाव होने की बेहद ही कम उम्मीद है। अगर बैटिंग लाइन अप रहता है तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन तीनों इस मैच में खेलते नजर आएंगे और ये तीनों दोहरा शतक जड़ चुके हैं तो ये वनडे में पहली बार होगा कि तीन दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी एक साथ मैच खेल रहे होंगे।

    ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 208 रन की पारी खेली थी।
    विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।
    रोहित शर्मा ने वनडे में अपनी पहली डबल सेंचुरी 2014 में जड़ी थी।

    क्या कहता है भारत और न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

    अगर इन दोनों टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं तो कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। दोनों के बीत 7 मैच बेनतीजा रहे हैं और एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 और न्यूजीलैंड ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं।

    भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम

    भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts