spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन के नतीजे देखकर रह जाएंगे हैरान, जानें यहां किस टीम का पलड़ा है भारी

    IND vs NZ 2nd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज जारी है जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है। अब भारत को सीरीज में बराबरी करने के लिए दूसरा वनडे हर हाल में जीतना होगा यानि उसके लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। लेकिन चिंता की बात ये है कि जिस ग्राउंड पर ये मैच खेला जाना है वहां टीम इंडिया पिछले 13 साल में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। तो आप भी जान लें कि हैमिल्टन यानि जहां ये मुकाबला होने वाला है वहां किस टीम की पलड़ा भारी है?

    हैमिल्टन में भारत का रिकॉर्ड?

    बता दें कि वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन के सिडन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जो टीम इंडिया के लिए अनलकी है। आंकडों पर गौर करें तो भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां अब तक सिर्फ एक ही जीत 2009 में मिली थी और उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से मात दी थी।

    लगातार चार मैच हारा है भारत

    2009 में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी करने के लिए 13 साल पुराना इतिहास दोहराना पड़ेगा। क्योंकि उसके बाद हमारी टीम ने यहां लगातार चार मैच गंवाए हैं। शायद आपको ये जानकर हैरानी भी हो लेकिन अब देखना होगा कि कल भारत पुराना इतिहाल दोहरा पाता है या नहीं। क्योंकि भारत का पलड़ा तो हल्की ही है।

    न्यूजीलैंड की संभावित टीम

    फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मैट हैनरी, टिम साउदी,टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन।

    ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

    शिखर धवन(कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts