spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 2nd T20: भारत से हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने बताई हार की वजह,आप भी जानें

IND vs NZ 2nd T20: भारत-न्यूजीलेड के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज जारी है जिसके दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा हालांकि सीरीज के पहले मैच में भारत को भी हार मिली थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे। जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए और इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

देखा जाए तो टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और इस पारी की न्यूजीलैंड के कप्तान ने भी सराहना की है। साथ ही उन्होंने मैच हारने के पीछे की वजह भी बताई है।

मैच इस वजह से हार गई न्यूजीलैंड की टीम

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक था और न्यूजीलैंड ने भी 99 रनों का छोटा-सा स्कोर बनाने के बाद अपनी गेंदबाजी से भारत की हालत खराब कर दी लेकिन फिर भी टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। अपनी इस हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने सूर्या और हार्दिक की तारीफ तो की ही साथ ही बल्लेबाजी में 20 रन और बनाने की बात कह दी।

क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान

दरअसल अपनी हार के बाद मिचेल सेंटनर ने कहा कि ये क्रिकेट का एक शानदार खेल था जिसमें हमारे गेंदबाजों ने इस मैच को बनाया और अगर 10 या 15 रन ज्यादा होते तो मैच जीतने में कामयाब हो जाते। इसके साथ ही सूर्यकुमार और पांड्या की स्थिरता और धैर्य को भी कमाल का बताया है। उनका कहना है कि इसमें कीवी टीम ने 10 से 15 ओवर स्पिन के कराए जो कि बेहद अलग था। हालांकि मैं ये नहीं जानता कि इस पिच पर सटीक टोटल क्या होता शायद 120 में काम चल जाता।

हार्दिक पांड्या ने भी कही ये बात

इतना ही नहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं लेकिन इसमें काफी देर हो गई। साथ ही पांड्या ने ये भी कहा कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। और बेसिक्स का पालन करते हुए टीम इंडिया मैच जीतने में कामयाब रही।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts