spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 3rd ODI: आखिर क्यों नहीं जीत पाई न्यूजीलैंड? ये रही बड़ी वजह

IND vs NZ 3rd ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने जीत हासिल कर ली है। वैसे आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी किसी क्रिकेट मैच की एक पारी हो जाती है। फिर बारिश आने पर दूसरी पारी में डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का रिजल्ट घोषित किया जाता है। लेकिन भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में ऐसा नहीं हुआ। लेकिन गौर करने वाली बात है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

ये रहा मैच का हाल

दरअसल इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 47.3 ओवर में 219 के स्कोर पर सिमट गई थी भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 51  सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद बारिश के कारण खेल रुक गया और दूसरा वनडे भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।

ये रही डकवर्थ लुईस नियम ना लगने की वजह

दरअसल इस नियम के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच अगर दो ओवर और हो गए होते तो न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती क्योंकि किसी भी वनडे मैच में फैसला होने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी होता है। बता दें कि जब खेल रोका गया तो कीवी टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत 50 रन आगे थी लेकिन, 20 ओवर पूरे नहीं हो पाए और नतीजा सामने नहीं आया।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts