spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 3rd T20: कल होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मुकाबला, उससे पहले देख लें दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी 22 नवंबर को खेला जाना है। इस आखिरी मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इससे पहले ही सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन निर्णायक मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात की जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर दिखता है। आप भी जानिए…

भारत का पलड़ा भारी

दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो भारतीय टीम को बढ़त हासिल हैं। दोनों के बीच अब तक कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 12 और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं। इसमें एक मैच बारिश की वजह से रद्द भी हो गया है। अगर आंकड़ों को देखें तो भारतीय टीम का देश से बाहर भी प्रदर्शन अच्छा रहा है क्योंकि भारत ने देश से बाहर 7 मैच जीते हैं जिसके हिसाब से भारत, न्यूजीलैंड को उसके घर में भी हराने का काबिलियत रखता है।

भारत की T20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts