IND vs NZ T20: टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद फिलहाल भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां उसे 18 नवंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद कई सवाल अब तक पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही टीम इंडिया के सफेद गेंद वाले क्रिकेट के नजरिये की जमकर आलोचना की थी। अब इसी को लेकर हार्दिक ने वॉन को करारा जवाब दे दिया है।
क्या कहा था वॉन ने?
दरअसल वॉन ने इंग्लैंड से 10 विकेट से हार के बाद कहा था कि ये भारतीय व्हाइट बॉल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। मैं इस बात से हैरान हूं कि वे अपनी प्रतिभा के लिए टी20 क्रिकेट कैसे खेलते हैं। उनके पास सही प्रक्रिया नहीं है।
हार्दिक ने दिया करार जवाब
वॉन के इस कमेंट पर जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें साबित करने की जरुरत नहीं है मगर सुधार के लिए हमेशा जगह बनी रहती है। पांड्या का कहना है कि जब आप अच्छा नहीं करते हैं तो लोगों की अपनी राय होगी जिसका हम सम्मान करते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है।
इसके अलावा पांड्या ने ये भी कहा कि आप बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं और जब परिणाम आने वाला होता है तो ऐसा होता है। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। हमें बेहतर होने और गलतियों को सुधारना चाहिए।