spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ: सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन का छलका दर्द, पोस्ट कर कही ये बात

IND vs NZ: टीम इंडिया के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है यानि अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में धवन नजर नहीं आएंगे। इसके बाद धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया है जिसमें कहीं न कहीं उनका दर्द छलक उठा है।

शिखर धवन ने किया पोस्ट

दरअसल शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा कि बात जीत हार की नहीं होती, दिल की होती है। काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।

टी20 और टेस्ट से पहले हो चुकी है छुट्टी

बता दें कि वनडे टीम के कप्तान धवन टी20 और टेस्ट टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने जाने से उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी फुल स्टॉप लग सकता है।

हालिया प्रदर्शन रहा था खराब

बता दें कि शिखर धवन के लिए बांग्लादेश वनडे सीरीज बेहद खराब रही। वो पहले वनडे में 7, दूसरे में 8 और तीसरे में 3 रन ही बना पाए थे हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 72 रन बनाए थे।

इस साल बढ़िया प्रदर्शन किया

देखा जाए तो टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और वनडे टीम की कप्तानी करने वाले शिखर धवन ने साल 2022 में 22 मैचों खेले जिसमें 688 रन बनाए हैं। वो इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts