spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs PAK: पाकिस्तान से विराट कोहली के फैंस का संदेश,पाकिस्तान आने की लगाई गुहार

    IND vs PAK: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की लोकप्रियता हर तरफ है और उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली का फैन क्रेज देखने मिला। दरअसल पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों ने विराट से पाक आकर क्रिकेट खेलने की गुहार लगाई है।

    बाबर से ज्यादा से विराट को चाहते हैं हम

    दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कुछ पाकिस्तानी दर्शक विराट कोहली से जुड़ा एक पोस्टर लिए दिखाई दिये जिसमें लिखा था कि हम बाबर आजम से ज्यादा तुम्हें प्यार करते हैं विराट कोहली। आप प्लीज एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान आइए, यहां लोग आपसे बहुत प्यार करते हैं।अब पाकिस्तानी फैंस का ये पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    किंग कोहली से पाकिस्तानियों की गुहार

    इसके अलावा एक और पोस्टर में लिखा था कि हाई, किंग कोहली पाकिस्तान आइए एशिया कप खेलने। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये फोटो खूब वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना है लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे को लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं है।

    वैसे तो विराट कोहली दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हैं और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के लोग भी खुद उन्हें अपने यहां खेलने बुला रहे हैं।

    विराट कोहली कभी पाकिस्तान नहीं गए

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था और इसके बाद कभी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई। विराट कोहली ने अपने करियर में कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, हालांकि ICC टूर्नामेंट्स में दोनों देशों के बीच मुकाबले खेले जाते हैं और इनमें कई मैचों में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस भी दी है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts