Deepak Hooda IND vs SA Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अपने ही घर में तीन मैचों की T20 Series खेलनी है। इस सीरीज की शुरूआत आज से हो रही है। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। लेकिन आज होने वाले T20 मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। स्टार प्लेयर Deepak Hooda चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए हैं जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
इन तीन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री
साथ ही BCCI ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। ऐसे में BCCI ने इन तीनों की जगह उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद ट्वीट कर दी है।
BCCI ने दिया हुड्डा को लेकर अपडेट
दरअसल दीपक हुड्डा को पीठ में चोट लगी है। अब उन्हें रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) रिपोर्ट करना होगा। BCCI ने हाल ही में बयान दिया था कि ‘दीपक हुड्डा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में चयन के लिए नहीं थे। इसके बाद अब BCCI ने ट्वीट कर यह बताया है कि दीपक हुड्डा को NCA में रिहैब करना पड़ेगा।