spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SA 3rd ODI: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच करो या मरो का मुकाबला आज, कहीं बारिश ना डाल दे खलल

IND vs SA 3rd ODI: आज यानि 11 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी ने नौ रनों से जीत हासिल की थी तो वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। अब देखना होगा कि आखिरी मुकाबला किसके पाले में जता है।

बारिश ना डाल दे खलल

माना जा रहा है कि तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है। क्योंकि ये मुकाबला दिल्ली में होने वाला है और गौरतलब है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और आज भी बारिश होने की संभावना है। बारिश के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि मैच को 50-50 ओवर्स का किया जा सकता है। वैसे अगर ओवरो में कटौती की जाती है तो दूसरी बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है।

धवन-गिल की फॉर्म बनी टेंशन

इस वक्त भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन है। ये दोनों बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में अभी तक रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं। चूंकि अभी से निगाहें अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप पर टिकी है ऐसे में अनुभवी बल्लेबाज धवन निर्णायक मैच में टीम को बेहतर शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।

श्रेयस अय्यर-संजू फॉर्म में

वैसे श्रेयस अय्यर और सैमसन ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है वहीं पिछले मैच में ईशान शानदार लय में दिखे हैं। फिलहाल भारतीय टीम प्रबंधन जब वनडे विश्वकप के लिए खिलाड़ियों को आजमा रहा है तब ये तीनों अपनी फॉर्म बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts