spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SA ODI: चौका खाने के बाद अंपायर से भिड़ गया ये खिलाड़ी, देखें Video

    IND vs SA ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में सात विकेट से मात दी। अपनी इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब अगला मुकाबला दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसमें फैसला होगा कि सीरीज पर कौन कब्जा जमाएगा। लेकिन बात दूसरे मुकाबले की कर लेते हैं जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सुर्खियों में रहे। मैच के बीच में देखा गया कि सिराज ने एक मौके पर अपना आपा खो दिया और अंपायर से भी उलझ गए।

    48वें ओवर में हुआ ये क्या हुआ

    ये पूरा वाक्या पारी के 48वें ओवर में हुआ जब ओवर की दूसरी गेंद पर केशव महाराज बीट हो गए जिसके बाद विकेटकीपर Sanju Samson ने Siraj की तरफ गेंद फेंकी। इसके बाद सिराज ने मिलर को रन आउट करने के उद्देश्य से गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया। गेंद स्टंप्स पर लगने से चूक गई और बाउंड्री के बाहर चली गई इस हिसाब से अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका को बाई के रूप में चार रन दिए। इस फैसले के बाद सिराज अंपायर से खफा दिखे और अंपायर से बहस पर उतर आए।

    उनकी इस बहस में Shreyas Ayyar भी शामिल हो गए क्योंकि मैदानी अंपायर अपने फैसले पर कायम थे। सोशल मीडिया पर पूरे वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    waah bhai #siraj pic.twitter.com/3uZQ95XjM3

    — Cricket fan (@Cricket58214082) October 9, 2022

    इस वाक्ये से इतर अगर बात करें मैच की तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट पर 278 रन बनाए थे। जिसे भारत ने आसानी से चेज कर साउथ अफ्रीका को शिकस्त दे दी। साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts