spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SA ODI: साउथ अफ्रीका का ये प्लेयर करता है हनुमान की पूजा, अब भारत के खिलाफ है कप्तान

IND vs SA ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले की खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।

पहले भी कर चुके कप्तानी

इससे पहले भी केशव महाराज साउथ अफ्रीका के लिए वनडे इंटरनेशनल में कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं। और इस मुकाबले से पहले तक केशव महाराज ने 6 वनडे मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में अफ्रीकी टीम को दो मुकाबलों में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा, वहीं दो मुकाबले बेनतीजा रहे।

महाराज का भारत से है खास नाता

बता दें कि केशव महाराज का भारत से खास नाता है। दरअसल केशव महाराज के पूर्वज भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। केशव महाराज के पिता आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज 1874 के आसपास सुल्तानपुर से डरबन आकर बस गए थे। ये वो दौर था जब भारतीय लोग काम की तलाश में साउथ अफ्रीका जैसे देशों का रुख करते थे।

हनुमान जी के भक्त हैं केशव महाराज

भारत से नाता है इसीलिए केशव महाराज हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। जब पिछले महीने केशव महाराज पहले टी20 मुकाबला खेलने के लिए तिरुवनन्तपुरम गए थे, तो उन्होंने वहां पर पद्मनाभ स्वामी मंदिर में भगवान विष्णु के दर्शन किए थे जिसकी फोटो भी केशव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी।

केशव महाराज का इंटरनेशनल करियर

केशव महाराज साउथ अफ्रीकी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अहम हिस्सा बन चुके हैं।

45 टेस्ट मैच खेले हैं
26 वनडे मैच खेले हैं
21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
महाराज ने टेस्ट मैचों में 154 विकेट चटकाए हैं
वनडे में 28 विकेट अपने नाम किए हैं
टी20 इंटरनेशनल में 19 विकेट दर्ज हैं
महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में बैट से दमखम दिखाते हुए 1032 रन भी बनाए हैं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts