spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SA T20: जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर, टीम में मोहम्मद सिराज की एंट्री, BCCI ने कर दिया ऐलान

    IND vs SA T20: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। BCCI ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए सिराज रहेंगे। देखा जाए तो मौजूदा सीरीज में भारत 1-0 से आगे है अब दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा।

    बता दें कि सिराज की टीम में एंट्री इसलिए भी एक अच्छा ऑप्शन था क्योंकि तेज गेंदबाज सिराज का हालिया फॉर्म काफी शानदार रहा है और वो लय में दिखाई दिए हैं। सिराज ने इसी महीने वारविकशायर के लिए अपना काउंटी डेब्यू किया था, जहां वो अपने प्रदर्शन से छा गए थे। सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर उस मैच में समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। 

    कमाल का है सिराज का रिकॉर्ड

    मोहम्मद सिराज को जब भी मौका मिला है उन्होंने भारत के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। 

    सिराज ने भारत के लिए अब तक 13 Test
    10 Oneday 
    5 T20 International मुकाबलों में भाग लिया है
    Test Cricket में 40 विकेट चटकाए हैं
    पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है
    Oneday International में 13 विकेट हासिल किए हैं
    T20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं

    बता दें कि फिलहाल जारी सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण T20 Wolrd Cup से भी बाहर हो गए हैं, जो कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ICC प्रतियोगिता से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है।

    टीम इंडिया स्क्वॉड 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मो. सिराज 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts