spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL: उमरान मलिक ने तोड़ दिया इस गेंदबाज का 24साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs SL: टीम इंडिया की नई रफ्तार बनते जा रहे उमरान मलिक मैच दर मैच नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और साथ ही साथ पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद पहले वनडे में भी उमरान मलिक का जलवा देखने को मिला। उमरान ने मैच में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिससे हर कोई हैरान रह गया। इस गेंदबाजी के साथ उन्होंने 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

टूट गया जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड

बता दें कि उमरान मलिक जिस रफ्तार से बॉलिंग कर रहे हैं वो बल्लेबाजों के लिए तो मुश्किल है ही है लेकिन क्रिकेट के पुराने रिकॉर्ड भी अब टूटते जा रहे हैं। उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 156 kmph से बॉल फेंककर 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले भारत के लिए वनडे में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनाथ ने 1999 के विश्व कप में 154.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।

खास बात ये है कि उस वक्त जवागल श्रीनाथ विश्वकप में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज थे और पिछले 24 सालों से उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पा रहा था। लेकिन देखा जाए तो उमरान से पहले जसप्रीत बुमराह 153.36, मोहम्मद शमी 153.3 के अलावा नवदीप सेनी ने 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी लेकिन कोई भी जवागल के रिकॉर्ड के पास नहीं पहुंचा था हालांकि अब उमरान ने 156 की स्पीड से गेंद डालकर जवागल श्रीनाथ को भी पीछे छोड़ दिया है।

उमरान सबसे तेज बॉल फेंकने वाले गेंदबाज

इसके बाद अब उमरान मलिक वनडे में भारत के लिए सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन चुके हैं लेकिन महज 22 साल की उम्र में उमरान जिस रफ्तॉर से बॉलिंग कर रहे हैं उससे लग रहा है कि जल्द ही वो विश्व में सबसे तेज गेंद फेंकने का पाकिस्तान के पूर्व बॉलर शोएब अख्तर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

याद हो कि उमरान मलिक आईपीएल में 157 की रफ्तार से बॉलिंग कर चुके हैं, वहीं इंटरनेशनल में भी 156 की रफ्तार हासिल कर ली है। गौर करने वाली बात ये है कि उमरान मलिक ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में 6 वनडे में 10 विकेट हासिल कर लिए हैं इसके अलावा 6 टी-20 में 9 विकेट भी अपने नाम किये हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts