IND vs SL: टीम इंडिया की रफ्तार यानि उमरान मलिक का जलवा इन दिनों जमकर देखने को मिल रहा है। उमरान मलिक पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और अब वनडे सीरीज में शानदार बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। उमरान ने दूसरे वनडे में भी शानदार गेंदबाजी की थी और मैच के दौरान फैंस ने उमरान से एक खास डिमांड की थी। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि क्या उमरान तीसरे वनडे में ये डिमांड पूरी करेंगे।
इस तरह की गेंदबाजी करने की है डिमांड
दरअसल इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे के दौरान उमरान ने शानदार बॉलिंग की और इस दौरान ईडन गार्डन में दर्शकों ने उनसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने की डिमांड की। फैंस ने उमरान के सपोर्ट में पोस्टर पर ‘160KMPH लोडिंग…’ लिखा यानि इस बार उमरान से सबको उम्मीद हैं कि वो 160 प्लस की रफ्तार से भी बॉलिंग जरूर करेंगे।
दूसरे वनडे में की शानदार बॉलिंग
गौरतलब है कि उमरान मलिक ने दूसरे वनडे में भी अच्छी बॉलिंग की और इस दौरान उन्होंने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट भी झटके। देखा जाए तो उमरान की एक गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच भी पकड़ा था जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
टी-20 में निकाली थी 156 की स्पीड
जानकारी के लिए बता दें कि उमरान मलिक लगातार स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं। हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में उमरान ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी जबकि आईपीएल में वो 157 की स्पीड से गेंदबाजी में कमाल कर चुके हैं।