spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL: दूसरे वनडे में मिल सकता है सूर्यकुमार यादव को मौका? ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार दसवीं वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा तो वहीं लंका की टीम सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी।

स्काई को मिल सकता है मौका?

गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में 67 रनों से जीता हासिल की थी। अगर टीम इंडिया आज मैच जीत लेती है तो सीरीज पर 2-0 का कब्जा हो जाएगा। इस मैच में फिर से सबकी नजर सूर्यकुमार यादव पर होगी। ऐसे में सवाल है कि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या को क्या रोहित वनडे में भी मौका देंगे? हालांकि इसके आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं।

केएल राहुल पिछले मैच में नई भूमिका में नजर आए थे। वो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए अब अगर रोहित को सूर्या को मौका देना है तो राहुल की जगह पर देनी होगी क्योंकि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर बैठाना उनके साथ न्याय नहीं होगा।

ईडन गार्डन्स के रिकॉर्ड

अगर ईडन गार्डन्स की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम पिछले 5 साल से नहीं हारी है। इससे पहले उसे पिछली हार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने इस मैदान पर 21 वनडे खेले हैं। इनमें से उसे 12 में जीत मिली है और 8 में उसे हार का सामना करना है जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा है। बात अगर श्रीलंका की करें तो इस मैदान पर भारत-श्रीलंका के बीच अब तक 5 वनडे खेले गए हैं। इनमें भारत ने 3, श्रीलंका ने 1 में जीत हासिल की जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts