spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL: सीरीज सील करने पर होगी टीम इंडिया की नजर,कप्तान रोहित के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

    IND vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे आज कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा जिसे रोहित एंड कंपनी अगर जीत लेती है तो वो सीरीज सील कर लेगी। खास बात ये है कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास आज एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। देखा जाए तो भारत ने पहला वनडे श्रीलंका से 67 रनों से जीता था तो ऐसे में टीम इंडिया का जोश हाई है।

    लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका

    अगर आज टीम इंडिया मैच जीतती है तो वो घर में लगातार 6वीं सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी। बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया ने घर में आखिरी बार 2019 में केवल ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गंवाई थी लेकिन उसके बाद से टीम लगातार घर में सीरीज जीत रही है। 2019 के बाद से भारत ने अब तक पांच वनडे सीरीज खेली हैं और ऐसे में अगर इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो वो लगातार 6वीं सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी।

    आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को घर में हराया। ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा आज का मैच जीतते हैं तो लगातार 6वीं वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लेंगे।

    शतक लगाकर बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

    जानकारी के लिए बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में तो वापस आ चुके हैं, लेकिन वनडे में पिछले तीन सालों से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। खास बात है कि वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा चौथे स्थान पर है जबकि उनसे आगे सचिन, विराट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का नाम है लेकिन अगर रोहित ने एक शतक और बना दिया तो वो पोटिंग की बराबरी कर लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक 236 वनडे में 29 शतक और 47 अर्धशतक लगाए हैं।

    फॉर्म में हैं रोहित शर्मा

    आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले कप्तान रोहित शर्मा पहले ही वनडे से फॉर्म में वापस आ चुके हैं। आपको बता दें कि रोहित ने पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 83 रनों की जोरदार पारी खेली थी तो ऐसे में आज भारतीय फैंस को रोहित से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

    टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts