spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL: अक्षर-सूर्या ने विराट-पांड्या को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

    IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी 20 मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसमें अक्षर-सूर्या की तूफानी पारियों ने सनसनी मचा दी। अक्षर पटेल ने धुंआधार पारी खेली जिसमें 31 गेंदों में 3 चौके-6 छक्के ठोक 209 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 65 रन जड़े तो वहीं दूसरी तरफ सूर्या ने 36 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक 51 रन कूटे। दोनों बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी ने एक बार तो बाजी पलट दी लेकिन 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होते ही बाजी वाकई में पलट ही गई। दोनों बल्लेबाजों ने 91 रन की साझेदारी कर अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया।

    छठे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

    बता दें कि अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव 91 रन की साझेदारी कर छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। ये छठे विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज था यानि अक्षर और सूर्या ने विराट और पांड्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में 70 रन की पारी खेली थी। छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड पपुआ न्यू गुएना के बल्लेबाज टॉनी उरा और नॉर्मन वानुआ के नाम दर्ज है। इस दोनों ने सिंगापुर के खिलाफ जुलाई 2022 में 115 रनों की साझेदारी की थी।

    इतने रन बनाते ही बन जाते नंबर 1 बल्लेबाज

    टॉनी उरा और नॉर्मन वानुआ के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन व्हाइट और माइकल हसी के नाम दर्ज है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में नाबाद 101 रनों की पार्टनरशिप की थी।

    श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा और थिसारा परेरा इस रिकॉर्ड में तीसरे स्थान पर हैं।
    ग्रीस के बल्लेबाज असलम मोहम्मद और असरार अहमद के नाम 96 रनों की साझेदारी के साथ चौथे स्थान पर है।
    अब इसके बाद अक्षर और सूर्या का नाम है। लेकिन अगर सूर्या और अक्षर मिलकर 24 रन और बना लेते तो वे एक झटके में सारे रिकॉर्ड तोड़ डालते। इसके बाद वो छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली नंबर 1 जोड़ी बन जाती।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts