spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL: ईशान किशन और स्काई को तीसरे वनडे में मिलेगी जगह? जानें कप्तान रोहित शर्मा का जवाब

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले श्रीलंकाई टीम को 39.4 ओवर में 215 रन पर ढेर कर दिया और इसके बाद संकट में चल रही टीम इंडिया के लिए पांचवें नंबर पर उतरे विकेटकीपर केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही टीम सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब हो गई है। वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा गदगद नजर आए और उन्होंने फाइनल मैच में बदलाव की तरफ भी इशारा कर दिया।

गिल और राहुल को क्यों मिली तरजीह?

दरअसल मैच के बाद रोहित शर्मा ने केएल राहुल की पारी की सराहना करते हुए बताया कि ओपनिंग में शुमभन गिल को ईशान किशन की जगह क्यों खिलाया गया। रोहित ने कहा कि टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाए हैं। एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगे लेकिन हमें अपने दायें हाथ के बल्लेबाजों के लेवल के बारे में पता है और इस समय इससे काफी सहज भी हैं।

इसी के साथ रोहित ने केएल राहुल की तारीफ की जिनके शामिल होने से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन को बाहर रखा गया। उनका कहना है कि ये करीबी मैच था लेकिन इस तरह के मैच आपको काफी कुछ सिखाते हैं। केएल अब लंबे समय से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे है, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है कि एक अनुभवी बल्लेबाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा है।

किशन और स्काई में किसे तीसरे वनडे में मिलेगी जगह?

इस प्रेस कांफ्रेंस में रोहित से तीसरे मैच में टीम के बदलावों पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे मैदान का जायजा लेंगे और फिर टीम का चयन करेंगे। हालांकि उन्होंने टीम में बदलाव का इशारा करते हुए कहा कि हमें इस साल कई मैच खेलने हैं ऐसे में हम खिलाड़ियों को फ्रेश रखना चाहते हैं। रोहित के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम तीसरे वनडे में कुछ खिलाड़ियों को आराम देगी और नया कांबिनेशन ट्रॉय करेगी जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिल सकती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts