spot_img
Tuesday, September 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम रच देगी इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ देगी पीछे

IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कल यानि रविवार 15 जनवरी को खेला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच को जीतकर जहां एक तरफ भारतीय टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम अपने सम्मान के लिए खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम अगर जीत जाती है तो वो एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।

इतिहाल रच देगी भारतीय टीम

दरअसल एक विपक्षी टीम द्वारा सबसे ज्यादा मैच जीतने की रेस में फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजजीलैंड के खिलाफ 95 मैच जीते हैं तो वहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 95 मैच में जीत हासिल की है। अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो वो 96 जीत के साथ इसमें टॉप पर पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

भारत बनाम श्रीलंका – 95*

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – 95

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – 92

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड – 87

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – 80

भारत और श्रीलंका में कौन किसपर भारी

वनडे प्रारूप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत का रिकॉर्ड देखें तो यहां दोनों टीमों का 164 मुकाबलों में आमना सामना हुआ है। यहां भी श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जहां 95 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। वहीं श्रीलंकाई टीम को 57 मुकाबलों में सफलता हाथ लगी है। इसके अलावा 11 मैच बेनतीजा रहे तो वहीं एक मैच टाई हुआ है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts