spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL: श्रीलंका से बुरी तरह हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान, राजकोट के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

    IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच बीती रात यानि गुरुवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक वक्त टीम इंडिया ये मैच बुरी तरह से हारती नजर आ रही थी लेकिन बाद में सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच में वापसी करा दी और वहीं अब सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 के लिए बड़ा ऐलान कर दिया।

    राजकोट में वापसी करेंगे

    बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में शानदार बैटिंग की थी तो वहीं अब उन्होंने तीसरे टी-20 के लिए भी बड़ा ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है कि बीती रात हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम राजकोट में वापसी करेंगे यानि उपकप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे टी-20 में पूरे जी-जान से लड़ते नजर आने वाले हैं।

    सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

    बता दें कि बीती रात सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थी उन्होंने अर्धशतक जमाया था और इस दौरान उन्होंने तीन शानदार छक्के भी लगाए थे। हालांकि यादव तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए और टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए।

    वैसे शुरु में यादव थोड़ा स्लो खेलें लेकिन बाद में ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने 36 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। एक वक्त में टीम इंडिया ये टारगेट हासिल करने में कामयाबी हासिल करती नजर नहीं आ रही थी।

    सूर्या और अक्षर ने की शानदार बल्लेबाजी

    बता करें सूर्या और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी की तो टीम इंडिया फिर से मैच में वापस आ गई थी। अक्षर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और 6 छक्के लगाकर एक वक्त टीम को मैच में वापसी कर दी थी लेकिन टीम इंडिया रोमांचक मैच में हार का सामना ही कर पाई।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts