IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस सीरीज का आयोजन गुवाहाटी के स्टेडियम में किया जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल वापसी कर रहे हैं। मैच से पहले कोहली और टीम इंडिया ने जमकर प्रेक्टिस की जिसकी चर्चा जोरो पर है।
विराट कोहली ने खेला खतरनाक शॉट
भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बेहद ही जरूरी है और इसे जीतने के लिए हर खिलाड़ी पूरे दमखम से प्रेक्टिस कर रहा है। ऐसे में टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कैसे पीछे रह जाते। कोहली हमेशा अपने हार्डवर्क के लिए जाने जाते हैं ऐसे में बीसीसीआई ने कोहली की नेट प्रेक्टिस का एक शानदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव गेंदबाजी करते हैं तो वहीं रोहित शर्मा भी कोहली के शॉट को देखते नजर आते हैं। वहीं शुममन गिल ने भी बल्लेबाजी से ये साफ कर दिया कि वो मैच खेलने वाले हैं।
वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्कवॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।