spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL 1st ODI: विराट कोहली के पास ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा और इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। वैसे भी विराट कोहली के लिए ये सीरीज बेहद जरूरी है और अगर वो इसमें दो शतक जड़ देते हैं तो इतिहास रच देंगे।

इस रिकॉर्ड पर होगी कोहली की नजर

बता दें कि वैसे तो भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और अभी भी लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीरीज में उनके सामने गॉड ऑफ क्रिकेट यानि कि सचिन तेंदुलकर का एक विशाल रिकॉर्ड होगा जिसे विराट कोहली तोड़ना चाहेंगे। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था वहीं अगर बात विराट कोहली की करें तो ये रन मशीन 19 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं अब अगर कोहली इस सीरीज में दो शतक जड़ देते हैं तो सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और अगर विराट कोहली एक शतक जड़ते हैं तो तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।

MS Dhoni को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं जिनमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली 2,220 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2,383 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। विराट कोहली अगर इस सीरीज में 164 रन बना लेते हैं तो वो कैप्टन कूल को पीछे छोड़ देंगे और भारत की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिनके 3,111 रन है।

ये है वनडे सीरीज का शेड्यूल

– IND vs SL 1st ODI- 10 जनवरी, गुवाहाटी

– IND vs SL 2nd ODI- 12 जनवरी, कोलकाता

– IND vs SL 3rd ODI- 15 जनवरी, तिरुवंतपुरम

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts