spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL 1st T20: टीम को लेकर हार्दिक पांड्या का बयान,आखिरी ओवर किस खिलाड़ी को देने को कहा…

IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने बेहद ही रोमांचक तरीके से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने 162 रनों का टारगेट दिया जिसके जवाब में सामने वाली टीम श्रीलंका ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

2 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के हीरो शिवम मावी रहे, जिन्होंने 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी और इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या गदगद नजर आए जिन्होने मैच के बाद मावी की भी खूब सराहना की।

मैच के बाद पांड्या ने कही ये बात

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद हार्दिक पांड्या ने शिवम मावी की खूब तारीफ की और साथ ही आखिरी ओवर अक्षर पटेल को सौंपने के पीछे की भी वजह बताई। पांड्या ने आखिरी ओवर को लेकर कहा कि मैं इस टीम को मुश्किल परिस्थित में डालना चाहता था क्योंकि ऐसा करने से हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय सीरीज में अक्सर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

वहीं पांड्या ने शिवम मावी की भी खूब तारीफ की और कहा कि मैंने उन्हें आईपीएल के दौरान गेंदबाजी करते देखा था जिससे मुझे पता था कि उनकी ताकत क्या है। इसके लेकर पांड्या का कहना है कि अपनी ताकत को कभी मत छोड़ो भले ही आपकों छक्के ही क्यों ना खाने पड़े।

दीपक हुड्डा और पटेल ने खेली थी शानदार पारी

अगर मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के लिए दीपक हुड्‌डा और अक्षर पटेल ने भी शानदार पारियां खेलीं थीं। इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों के दम पर ही टीम इंडिया 162 रन बना पाई थी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts