IND vs SL 1st Test: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ आज शाम से वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी 20 मैच खेलेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास बहुत ही शानदार मौका है और वो एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। बता दें कि चहल T20 इंटरनेशनल में नए मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। उनके पास भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़कर टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय गेंदबाज बनने का शानदार मौका है।
बता दें कि वैसे भुवी के नाम टी 20 इंटरनेशनल में 90 विकेट दर्ज हैं जबकि चहल ने 71 मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं और वो भुवी के रिकॉर्ड से महज 3 विकेट दूर हैं। अब अगर चहल इस मैच में 4 विकेट चटका लेते हैं तो वो भुवी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और अगर तीन विकेट लेते हैं तो बराबरी पर आ जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी 20 में 90 से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं।
एलीट लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
इस रिकॉर्ड को हासिलक करने के साथ ही चहल की निगाहें एक और मील के पत्थर पर टिकी होंगी और वो है गेंदबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल होना, इस लिस्ट में वो पांच विकेट दूर हैं।
दरअसल इस लिस्ट में वो गेंदबाज शामिल हैं जिनके पास टी20 में घर पर 50 या उससे ज्यादा विकेट हैं। घर में 35 पारियों में हरियाणा के इस स्पिनर ने 45 विकेट झटके हैं, जिसमें 5 विकेट और दो 4 विकेट हॉल शामिल हैं।
इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी
मजेदार बात तो ये है कि टी20 में एशियाई देशों के बीच चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, सिर्फ 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। आखिरी बार चहल ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हिस्सा लिया था जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए थे।
टिम साउदी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
अगर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बात करें तो न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम दर्ज है।
साउदी ने 107 मैचों में 134 विकेट अपने नाम किये हैं।
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 109 मैचों में 128 विकेट लिये हैं।
अफगानिस्तान के राशिद खान 74 मैचों में 122 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
चौथे स्थान पर 111 विकेट लिए के साथ न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी हैं।
श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा 84 मैचों में 107 विकेट लेकर पांचवे स्थान पर हैं।