spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL 2nd T20: अक्षर पटेल की तूफानी पारी ने रच दिया इतिहास,T20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

    IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 16 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हार के साथ ही सीरीज अब 1-1 से बराबर पर आ गई है। टीम की इस हार के बाद भी मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल ने इतिहास रच दिया।

    अक्षर पटेल ने जडेजा को पछाड़ा

    सीरीज के दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया तो इसके बाद 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके बाद उन्होंने 7वें नंबर पर धांसू बल्लेबाजी की। अक्षर की इस धुंआधार पारी में 31 गेंदों पर 65 रन बने जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

    इस पारी के साथ अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7वें या इससे निचले क्रम में आकर अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। साथ ही उन्होंने 7वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया और नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया। याद हो कि जडेजा ने साल 2020 में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ सातवें नंबर पर उतरकर 44 रन की पारी खेली थी।

    टीम इंडिया प्लेइंग-11

    हार्दिक पंड्या(कप्तान),सूर्यकुमार यादव(उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts