spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL 3rd T20: हार के बाद दासुन सनाका ने सूर्यकुमार और श्रीलंका टीम को लेकर कह दी ये बात

    IND vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की खतरनाक बल्लेबाजी देख क्रिकेट प्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 91 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। वहीं श्रीलंका भले ही ये मैच हार गई लेकिन उनके लिए ये सीरीज काफी शानदार रही। देखा जाए तो टीम ने शुरुआत के दो मैच में भारतीय टीम की हालत खराब कर दी और टीम के कप्तान दासुन शनाका भी इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए।

    दासुन शनाका अपने प्रदर्शन से खुश

    दरअसल इस सीरीज का दूसरा मुकाबले जीतने के बाद श्रीलंका की टीम आखिरी मैच हार गई हालांकि इसमें भी टीम के लिए कई अच्छी चीजें हुई जिसे कप्तान दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा कि यहां आने से पहले मैं फॉर्म में नहीं था लेकिन इस सीरीज में पॉजिटिव तरीके से खेला और मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पूरी टीम ने अच्छा खेला और इस हार के बावजूद इस सीरीज में बहुत-सी चीजें अच्छी हुई है और सूर्यकुमार यादव बेहद शानदार खेले साथ ही इसके बाद भारतीय टीम को बेस्ट ऑफ लक कहा।

    हार्दिक पांड्या ने टीम के प्रदर्शन पर जताई खुशी

    आपको बता दें कि इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी जीत पर खुशी जाहिर की है। कहा कि हर पारी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को आश्चर्यचकित करता रहा है। वो बस हमें बता रहा है कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उसे गेंदबाजी कर रहा होता तो उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे खुद निराशा होती।

    पांड्या ने राहुल त्रिपाठी का खास जिक्र किया और कहा कि गेंद कुछ कर रही थी लेकिन उन्होंने गजब का इरादा दिखाया और फिर स्काई ने अपना काम किया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts