spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी में ये भारतीय खिलाड़ी हैं माहिर

IND vs SL T20 Series: कल यानि 3 जनवरी 2023 से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। अगर बात 2011 की करें तो भारत ने श्रीलंका को हराकर 6 विकेट से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आज इस रिपोर्ट में उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

ये हैं वो पांच धांसू बल्लेबाज

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने श्रीलंका टीम के खिलाफ 19 मैचों में एक शतक की बदौलत 411 रन बनाए हैं हालांकि रोहित शर्मा को मौजूदा टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

दूसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शिखर धवन काबिज हैं, वो 12 मैचों में 375 रन बना चुके हैं।
तीसरे नंबर पर भारतीय किंग बल्लेबाज विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।उन्होंने 8 मैचों में 339 रन अपने नाम किये हैं।
केएल राहुल भी श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में 301 रन बना चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से निकले 3 तूफानी अर्धशतक शामिल हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी रन बनाने के मामले में पीछे नहीं हैं। उन्होने 9 मैचों में 296 रन बनाए हैं और देखा जाए तो वो विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts