spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL T20: सूर्याकुमार यादव की तूफानी पारी देख हैरान रह गए विराट कोहली, ऐसे किया रिएक्ट

IND vs SL T20: भारत-श्रीलंका के बीच हुए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की खतरनाक बल्लेबाजी ने हर किसी के रौंगटे खड़े कर दिये। इस तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 91 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोककर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या को इस पारी के बाद पूरी दुनिया सलाम ठोक रही है और इसी कड़ी में विराट कोहली का भी रियेक्शन सामने आया है।

स्काई की पारी पर विराट कोहली का रिएक्शन

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दोनों ही एक दूसरे की काफी इज्जत करते हैं और दोनों की जोड़ी दमदार है। देखा जाए तो जब विराट अच्छा खेलते हैं तो सूर्या उनकी सराहना करते नजर आते हैं तो वहीं सूर्या की उपलब्धी पर विराट भी उनके मुरीद बन जाते हैं। इसी कड़ी में तीसरे मुकाबले में जब सूर्या ने मैदान पर आग लगा दी और तीसरी सेंचुरी जड़ी तब कोहली भी हैरान रह गए और उन्होने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार यादव का फोटो लगाया और उस पर दो आग लगाने वाले इमोजी डाले वहीं इसके बाद तालियों वाले इमोजी भी लगाए। कोहली की ये स्टोरी हर तरफ शेयर की जा रही है।

कप्तान ने बांधे सूर्या की तारीफों के पुल

बता दें कि इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी सूर्या की तारीफ की है। और कहा है कि हर पारी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को आश्चर्यचकित करते हैं। वह बस हमें बता रहा है कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है।

दिनेश कार्तिक ने कही ये बात

इसके अलावा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सूर्या की तारीफ में बड़ी बात कह दी है। उनकी तारीफ में दिनेश कार्तिक ने सूर्या को खुद से बेहतर बता दिया है और साथ ही उन्होंने सूर्या की 112 रनों की पारी को आश्चर्यजनक करार दिया है। आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट में लिखा कि वाह SKY, मैंने अभी एक छोटी उड़ान भरी है, लेकिन ऐसा लगता है कि आज आप मुझसे कहीं ऊंचे उड़ गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts