spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs SL Test Series: श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसी रणनीति के साथ उतरेंगे हार्दिक, जानें क्या कहा…

IND vs SL Test Series: भारत और श्रीलंका के खिलाफ आज से तीन टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास है और ऐसे में कप्तान ने बड़ी रणनीति बनाई है ताकि श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की जा सके।

बॉडी लैंग्वेज से बनाए प्रेशर

बता दें कि कप्तान हार्दिक पंड्या का कहना है कि एशिया कप में भले ही हम श्रीलंका से हारे थे पर उसे हमें भूलना होगा और आगे बढ़ना होगा। इसके साथ उन्होने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि मैच में हमारे खिलाड़ी दबाव बनाने के लिए श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर किसी भी प्रकार का स्लेजिंग नहीं करेंगे क्योंकि हम उन पर बॉडी लैंग्वेज से ही दवाब बना सकते हैं।

निडर होकर खेलें

इसके अलावा कप्तान पंड्या का ये भी कहना है कि अभी तक हम टी-20 में बेहद रक्षात्मक तरीके से खेल रहे थे लेकिन अब खुलकर खेलने की बारी है। लंका के खिलाफ पांड्या चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खुद को एक्सप्रेस करें। कोई अपने ऊपर दवाब बिल्कुल भी न ले और पूरे जी जान से क्रिकेट खेले ।

कुछ ऐसा हो सकता है टीम कॉम्बिनेशन

आपको बता दें कि पहले टी-20 में भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज रहेंगे। वहीं इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक एक साथ नजर आ सकते हैं और देखा जाए तो इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास अच्छी खासी रफ्तार है जो वानखेड़े की पिच पर धमाल मचा सकते हैं।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पांड्या(कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर) शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts