IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने वाली है। इसके बाद 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को सबसे बड़ी खुशखबरी मिल गई है।
दरअसल पहले ही टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। ये तेज गेंदबाज पिछले साल सितंबर से पीठ में दर्द के कारण बाहर हो गए थे और तब से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रीहैब पर हैं।
टीम के ऐलान के बाद से ही बुमराह फिट थे
आपको बता दें कि बुमराह पहले ही फिट हो चुके थे और सेलेक्टर्स उन्हें जल्द वापस लाने के बारे में थोड़ी सावधानी बरत रहे थे। अब एक हफ्ते बाद BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 सीरीज के बाद भारत बनाम श्रीलंका 10, 12 और 15 जनवरी को तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
बुमराह को लेकर BCCI का बयान
बुमराह को टीम इंडिया में शामिल करने की पुष्टि BCCI ने कर दी है और उसके अनुसार अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया है। याद हो कि बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर थे और पीठ की चोट के कारण ICC T20 world Cup से भी बाहर हो गए थे लेकिन अब जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में खेलते नजर आएंगे।
IND vs SL का वनडे सीरीज शेड्यूल
• पहला वनडे- 10 जनवरी, गुवाहाटी
• दूसरा वनडे- 12 जनवरी, कोलकाता
• तीसरा वनडे- 15 जनवरी, त्रिवेंद्रम