spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    IND vs SL: गोली की रफ्तार से मोहम्मद सिराज ने कर दिया बोल्ड, हवा में उड़ा दिए स्टंप

    IND vs SL: दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी। मुकाबले में अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो की सलामी जोड़ी आराम से स्कोर बोर्ड को बढ़ाने में लगे थे लेकिन अचानक से अविष्का फर्नांडो ने गियर बदलते हुए मोहम्मद सिराज के एक ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाए लेकिन बाद में सिराज ने भी बदला लेते हुए अविष्का को क्लीन बोल्ड कर दिया।

    सिराज ने अविष्का को किया क्लीन बोल्ड

    बता दें कि श्रीलंका को ओपनिंग बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने पारी का चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज को लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके जमाए। मैच की पहली ही गेंद पर अविष्का फर्नांडो स्लिप में कैच आउट होते-होते बचे, मोहम्मद शमी गेंद अविष्का के बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे चौके के लिए चली गई, जिसके बाद उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए तीन चौके लगाए लेकिन बाद में सिराज ने भी अविष्का को क्लीन बोल्ड करते हुए उनका काम तमाम कर दिया।

    मुकाबले की बात करें तो अविष्का फर्नांडो 17 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन पर आउट हुए। सिराज की गेंद को अविष्का बिल्कुल भी पढ़ नहीं पाए और पूरी तरह से बीट होते हुए बोल्ड हो गए। आज के इस मुकाबले में श्रीलंका ने दिलशान मदुशंका की जगह नुवेंदु फर्नांडो को टीम में शामिल गया है जबकि भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।

    टीम इंडिया प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts