- विज्ञापन -
Home Sports एशियन क्वालिफायर के पहले दिन भारत को मिला 2 ओलंपिक टिकट, वरुण...

एशियन क्वालिफायर के पहले दिन भारत को मिला 2 ओलंपिक टिकट, वरुण और ईशा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण

263

एशियन क्वालिफायर के पहले ही दिन भारत को 2 ओलिंपिक टिकट मिल गया है। भारत के युवा शूटर वरुण तोमर और ईशा सिंह ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के मेंस और विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर भारत के लिए 2 ओलिंपिक कोटा हासिल किए। ये शूटिंग का 15वां ओलिंपिक कोटा है।
भारत को मिला दो ओलंपिक कोटा
इसी के साथ भारत ने टोक्यो खेलों में सबसे ज्यादा निशानेबाज उतारने के अपने पिछले बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। बागपत के वरुण तोमर और एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में न सिर्फ स्वर्ण पदक जीते बल्कि पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया। इसके साथ ही निशानेबाजों की ओर से पेरिस ओलंपिक के लिए जीते गए कोटा की संख्या 15 हो गई है।
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
टोक्यो ओलंपिक में भी भारत के 15 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अभी और कोटा आने की उम्मीद है, जिससे टोक्यो की रिकॉर्ड संख्या पीछे छूट सकती है। टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाले सौरभ चौधरी के ममेरे भाई वरुण ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 586 का स्कोर किया। एशियाड पदक विजेता अर्जुन चीमा (579) ने भी फाइनल में जगह बनाई।

- विज्ञापन -

फाइनल में 20 वर्षीय पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन वरुण की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उन्होंने बाद में जबरदस्त वापसी करते हुए 239.6 का स्कोर कर गोल्ड जीता। वरुण ने कहा कि वो अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को जल्द पीछे छोड़ देंगे। वरुण ने सात वर्ष पहले शूटिंग शुरू की थी। ईशा सिंह ने फाइनल में 243.1 का स्कोर कर स्वर्ण जीता। पाकिस्तान की किश्माला तलत (236.3) के साथ रजत और भारत की ही रिद्म सांगवान ने (214.5) के साथ कांस्य जीता।

- विज्ञापन -