IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं टॉल हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 307 रनों का लक्ष्य थमा दिया है। इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतकों ने काफी मदद की।
भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
भले ही टॉस हारकर भारत ने पहले बैटिंग करने की लेकिन धमाकेदार शुरुआत की। टीम के दोनों ओपनरों ने शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल और शिखर धवन ने अर्धशतक भी पूरा किया। इन दोनों खिलाड़ियों के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पस्त नजर आए।
जब श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन संभाली पारी
बता दें कि दोनों ही ओपनर्स के विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे। दोनों ने शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में लॉकी फर्ग्यसन की गेंद पर आउट हो गए। पंत के बाद सूर्यकुमार यादव को भी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बना लिया और दोनों के पवेलियन लौटने के बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और 94 रनों की साझेदारी की।