spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs ENG: इंग्लैंड का बैजबॉल नहीं चला फिर भी जीत गए अंग्रेज लेकिन कैसे?

IND vs ENG Hyedarabad Test: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने धांसू अंदाज में आगाज किया. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिन में ही 28 रनों से जीत लिया. यह मैच हैदराबाद में 25 जनवरी से खेला गया था. जब से बेन स्टोक्स ने कप्तानी और कोचिंग की कमान ब्रेंडन मैक्कलुम ने संभाली है, तब से इंग्लैंड टीम अपने बैजबॉल गेम के लिए पहचानी जाती है.

इंग्लैंड ने इसी गेम के बदौलत पाकिस्तान को भी उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. मगर भारत में उसका बैजबॉल गेम काम नहीं आया. दरअसल, हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड टीम शुरुआत से ही पीछे चल रही थी. उसने दूसरी पारी में भी 163 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे.

उसके बाद ओली पोप ने बाकी बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप करते हुए इंग्लैंड को 420 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. साथ ही पोप ने 196 रनों की पारी खेली. यदि पोप की यह पारी नहीं आती, तो इंग्लैंड के हाथ से यह मुकाबला निकल ही गया था. ऐसे में जीत के बावजूद इंग्लैंड टीम का बैजबॉल गेम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है. एक यूजर ने लिखा कि बैजबॉल गेम भारत में काम नहीं आता है.

बैजबॉल अप्रोच नहीं चली
बता दें कि बैजबॉल गेम मतलब अटैकिंग बल्लेबाजी करना है. जब भी इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल गेम खेला है, तब उनका रनरेट 5 या 6 के भी पार चला जाता है. मगर भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में स्पिनर्स के खिलाफ ऐसा देखने को नहीं मिला है.

पहली पारी में इंग्लैंड का रनरेट 3.81 का रहा था, जो बैजबॉल के लिहाज से बेहद खराब है. जबकि दूसरी पारी में रन रेट 4.11 का रहा. यह थोड़ा बेहतर था, मगर बैजबॉल के लिहाज से अच्छा नहीं कह सकते. ऐसे में फैन्स का इंग्लैंड को ट्रोल करना गलत भी नहीं है.

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में गेंदबाजी करने वाले टॉम हर्टली ने 25 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 131 रन लुटा दिए और सिर्फ दो विकेट ले पाए। यशस्वी जायसवाल ने तो हर्टली के करियर के पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर ऐसा वेलकम किया जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। इस तरह भारतीय टीम की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 246 रनों के जवाब में 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

हर्टली ने भारत के बल्लेबाजों को नचाया
दूसरी पारी में हर्टली का पहला शिकार बने यशस्वी जायसवाल। जायसवाल ने ही उन्हें उनके पहले ओवर में दो छक्के से स्वागत किया था। इसके बाद निशाने पर आए शुभमन गिल। गिल को हर्टली ने अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया कि वह हैरान गए और अपना खाता तक नहीं खोल सके। इन दो विकेट के साथ ही भारतीय बैटिंग में सेंध लगनी शुरू हो गई।
यशस्वी और गिल के बाद हर्टली ने कप्तान रोहित को आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल फिर केएल भरत भी हर्टली रे फिरकी में फंसे। उनके आखिरी के दो विकेट रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज रहे। इस तरह उन्होंने अकेले टीम इंडिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड की जीत को पक्की कर दी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts