spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

India vs Pakistan Series: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स को बड़ा झटका, सीरीज होना नामुमकिन

India vs Pakistan Series: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फैंस बेसब्री से सीरीज का इंतजार कर रहे थे जिन्हे बड़ा झटका देने वाली खबर आई है। वैसे भी पिछले दस सालों से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है लेकिन अब अगले पांच सालों तक भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज होना मुमकिन नहीं है।

दरअसल BCCI ने सभी स्टेट एसोसिएशन को 2023-2027 तक का जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) भेजा है उसमें पाकिस्तान के कॉलम को खाली रखा है। तो साफ है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज नामुमकिन है, अब कॉलम के मुताबिक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ और ज्यादा मैच खेलेगी। हर साल टेस्ट और सीमित ओवर्स की सीरीज शेड्यूल है।

भारतीय टीम मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में 2023-2027 के दौरान

38 टेस्ट (20 घरेलू, 18 विदेश में)
42 वनडे (21 घरेलू, 21 विदेश मे)
61 टी20 (31 घरेलू, 30 विदेश में) मुकाबले खेलेगी

भारत सरकार की मंजूरी मिलने तक BCCI पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकता है।

कब हुई थी आखिरी सीरीज?

देखा जाए तो करीब 10 सालों से भारत-पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान टीम ने ही भारत का दौरा किया था। तब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों की सीरीज हुई थी। उस वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी तो टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।  

पिछले FTP मुकाबले इस बार कम मैच होंगे

भारतीय टीम इस FTP में द्विपक्षीय सीरीज के तहत पिछली एफटीपी के मुकाबले कम मैच खेलेगी। टीम इंडिया ने पिछली FTP में द्विपक्षीय सीरीज के तहत 163 मैच खेले थे, जबकि अगले FTP में टीम को 141 मुकाबले खेलने हैं। मैच कम होने का कारण है कि ICC events  का हर साल होना और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विंडो का भी बढ़ना है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts