spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    World Cup Semi Final: सेमीफाइनल में भारत से होगी किसकी भिड़ंत? पाकिस्तान भी रेस में!

    World Cup Semi-Final: 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में भारत ने अपने 8 में से 8 मैच जीत कर टॉप पर है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल का पहला मुकाबला भारत (India) किसके साथ लड़ेगा, इसको लेकर सभी के मन ने उत्सुकता है।

    शेड्यूल के मुताबिक यह तो पहले से तय था की पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में खेला जाएगा। वही दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता (Kolkata) में 16 नवंबर को आयोजित होगा।

    World Cup Semi Final, world cup 2023

    भारत 15 नवंबर को प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। आपको बता दे की 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने इसी स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

    india won world cup

    वही टेबल में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे नंबर पर न्यूज़ीलैंड है। साउथ अफ्रीका तो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है हालांकि चौथे नंबर की टीम को लेकर अभी भी कश्मकश जारी है। कहा जा रहा है कि शायद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम हो सकती है।

    World Cup Semi Final, world cup 2023

    एक समय पर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई थी। लेकिन लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद और दूसरी टीमों के नतीजे उनके मुताबिक आने के चलते बाबर आजम एंड कंपनी एक बार फिर सेमीफाइनल की रेस में आ गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकता है। (World Cup Semi Final)

    World Cup Semi Final, world cup 2023, india pakistan

    पाकिस्तान का अभी एक मुकाबला बाकी है, जो इंग्लैंड के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान इस मैच को जीत जाता है, तो टीम 10 अंकों तक पहुंच जाएगी। वहीं न्यूजीलैंड का भी एक मुकाबला बाकी है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसका नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से ज्यादा होना चाहिए।

    न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान कि अफगानिस्तान से भी टक्कर हो सकती है, क्योंकि अफगानिस्तान के अभी दो मुकाबले बाकी हैं, हालांकि अफगानिस्तान के यह दोनों मैच बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड अपने अगले मुकाबले में हार जाते हैं तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) का रास्ता साफ हो जाएगा।

    World Cup Semi Final, world cup 2023, pakistan

    ऑस्ट्रेलिया के पास टॉप 3 में रहने के अभी दो मौके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर अफगानिस्तान से हार जाती है, तो भी एक मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत कर टॉप 4 में बनी रहेगी। ऐसी स्थिति में नेट रन रेट बहुत अहम होगा, क्योंकि 10 अंकों पर तीन टीम न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान होगी। ऐसे में टॉप 4 में जगह बनाने के लिए नेट रन रेट बहुत अहम होगा ।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts