spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

India vs South Africa T20: टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले आजमाएगी बेंच स्ट्रेंथ, अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने को तैयार?

India vs South Africa 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का तीसरा मैच आज यानी 4 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ही भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है। अब अगर भारत तीसरा मैच भी जीत लेता है तो सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगा। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली यह अच्छी बात रहेगी।

कोहली-राहुल के बगैर उतरेगी टीम इंडिया

बता दें कि आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान केएल राहुल मैच में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम दिया गया है। अब कोहली और राहुल सीधे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैदान में दिखेंगे। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का पूरा मौका है। सीरीज के आखिरी मैच में श्रेयस अय्यर भी मैच खेलते दिखाई दे सकते हैं।  गेंदबाजी में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस मैच में उन गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है, जो वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं।

भारतीय टीम ने जीती लगातार 5वीं सीरीज

टीम इंडिया लगातार पांच T20 सीरीज से जीत रही है। साउथ अफ्रीका को हराने के साथ ही टीम ने ये लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीती है। बता दें कि भारतीय टीम का लगातार 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।  इस दौरान टीम ने 8 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ खेली है। अफ्रीका के खिलाफ ये 8वीं जीत है।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts