spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, माता-पिता के साथ भस्म आरती में हुए शामिल

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने आज सुबह ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर में दर्शन किए। वे अपने माता-पिता के साथ महाकाल की भस्म आरती बाद करीब 6 बजे दर्शन के लिए पहुंचे। वो वहां करीब आधे घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर आशीर्वाद लिया। आरती के बाद गर्भगृह की देहरी से महाकाल के दर्शन किए।
    केएल राहुल ने किए महाकालेश्वर के दर्शन
    इससे पहले भी राहुल 26 फरवरी 2023 को पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। तब उन्होंने गर्भगृह के अंदर जाकर दर्शन किए थे। इस दौरान आशीष पुजारी ने राहुल और उनके माता पिता का पूजन करवाया। राहुल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के लिए भगवान से आर्शीवाद लिया। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि क्रिकेटर केएल राहुल बाबा महाकाल के दर्शन करने अपने पिता केएन राहुल और माता राजेश्वरी के साथ आए थे।
    माता-पिता के साथ भस्म आरती में शामिल हुए
    केएल राहुल परिवार के साथ भस्म आरती में शामिल हुए और गर्भगृह की चौखट से बाबा महाकाल का पूजा-अर्चना किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष पुजारी ने बताया कि केएल राहुल और परिवार के द्वारा बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। पुष्प अर्पित किए गए और बाबा महाकाल की चौखट पर सिर झुकाकर आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान वे शिव मंत्रों का जाप भी कर रहे थे।
    पिछले साल भी किए थे दर्शन
    बता दें केएल राहुल और पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बाद पिछले साल फरवरी में महाकाल मंदिर आए थे। एक महीने पहले जनवरी में इनकी शादी हुई थी। भस्म आरती के बाद दोनों लाइन में लगकर गर्भगृह पहुंचे। यहां करीब 10 मिनिट तक पूजन-अर्चन कर भगवान का आशीर्वाद लिया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts