spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    INDvsPAK: भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को बदनाम करने की साजिश का खुलासा, खालिस्तान से जोड़ा जा रहा था नाम

    टीम इंडिया के युवा बॉलर अर्शदीप सिंह से एक कैच क्या छूटा कि लोगों ने उन्हे निशाने पर लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैच में मिली हार के बाद उनका खालिस्तान तक से फर्जी कनेक्शन बना दिया। इतना ही नहीं विकिपीडिया पर अर्शदीप सिंह के पेज पर भी खालिस्तानीसंगठन से कनेक्शन होने की बात तक जोड़ दी। जब विवाद बढ़ गया तो भारत सरकार ने भी एक्शन लिया और आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया को नोटिस भेजा। इसके बाद अर्शदीप सिंह के खिलाफ हो रही साजिश का भंड़फोड़ हुआ है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश रची गई थी। 

    ऐसा इसलिए किया गया ताकि पंजाब में सिख लोगों को भारत के खिलाफ भड़काया जा सके। पाकिस्तान से सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से खालिस्तानी वाले ट्वीट तक किए गए। 

    आपको बता दें कि बीते रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तो भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में हार का एक कारण ये भी रहा है कि अर्शदीप सिंह ने रवि बिश्नोई की बॉल पर आसिफ अली का बहुत ही आसान कैच छोड़ दिया था। उस वक्त पाकिस्तान को 12 गेंद में 26 रनों की जरूरत थी। इसके बाद जब टीम इंडिया मैच हारी तो लोगों ने ट्विटर पर अर्शदीप सिंह को निशाने पर लिया।

    बता दें कि मैच के तुरंत बाद से ही अर्शदीप सिंह की आलोचना शुरू हो गई थी। ट्रोलर्स ने तभी से उनकी ट्रोलिंग करनी शुरु कर दी थी। लेकिन अच्छी बात ये रही कि टीम इंडिया ने पूरी तरह से अर्शदीप सिंह का साथ दिया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कोई भी गलती होना मैच का हिस्सा है, आप ऐसी गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

    वैसे बात करें मैच में अर्शदीप के प्रदर्शन की तो अगर इस ड्रॉप कैच को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन दिए और एक विकेट भी लिया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts