spot_img
Sunday, October 26, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    INDvsSA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धवन होंगे कप्तान, इन खिलाड़ियों को दिया गया आराम

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जल्दी ही वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है और इसे लेकर टीम का ऐलान भी लगभग हो चुका है। जिस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया कप 2022 सीजन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो अब खबर है कि वनजे सीरीज में  शिखर धवन भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं। ये जानकारी BCCI सूत्रों के हवाले से दी गई है। बताया गया है कि इस सीरीज में भारत के उन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा  जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस स्थिति में शिखर धवन को कप्तानी मिलना तय है। साथ ही वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज में भारत का कोच बनाया जा सकता है। इससे पहले लक्ष्मण भी जरूरत भारतीय टीम के कोच बन चुके हैं।

    बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आठवां सीजन इस साल 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।

    मैच का शेड्यूल

    पहला मैच 28 सितंबर

    दूसरा मैच 02 अक्तूबर

    आखिरी मैच 04 अक्तूबर 

    T20 WC के लिए भारत की अनुमानित टीम
    रोहित शर्मा (कप्तान) लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts