spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IPL 2023: मुंबई इंडियंस में हुई इस धांसू खिलाड़ी की एंट्री, इन खिलाड़ियों को दिला चुके हैं टीम इंडिया का टिकट

IPL 2023:  कर्नाटक के पूर्व कप्तान और कोच जे अरुणकुमार को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले अपने सहायक बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। वो मार्क बाउचर के नेतृत्व में काम करेंगे। बता दें कि अरुणकुमार और बाउचर 2008 में आईपीएल के उद्घाटन सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी सहयोगी थे।

कीरोन पोलार्ड के साथ काम करेंगे

आपको बता दें कि अरुणकुमार, कीरोन पोलार्ड के साथ मिलकर काम करेंगे। गौरतलब है कि उन्हे नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद नवंबर में बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। इससे पहले पोलार्ड 2009 में पहली बार बोर्ड में आने के बाद से 189 मैचों में फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पंजाब किंग्स के साथ कर चुके हैं काम

109 प्रथम श्रेणी मैचों के अनुभवी अरुणकुमार दो साल से ज्यादा समय तक यूएसए पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। इससे पहले वो पुडुचेरी और कर्नाटक के साथ भारतीय घरेलू सर्किट में भी शामिल थे। इतना ही नहीं उन्होने आईपीएल में पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 2017 में बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया था।

इन खिलाड़ियों को दे चुके हैं कोचिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरुणकुमार ने कर्नाटक के साथ बड़ी सफलता हासिल की थी और उनके कार्यकाल के दौरान अरुणकुमार और मंसूर अली खान ने टीम को एक साथ कोचिंग दी थी। कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में लगातार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने एक ही सीजन में दो ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी खिताब भी जीता था। केएल राहुल, मनीष पांडे और करुण नायर उनकी कोचिंग में ही आगे बढ़े और इसके बाद ही ये बल्लेबाज सफलता पूर्वक टीम इंडिया में एंट्री ले पाए।

खिलाड़ी के रूप में करियर

याद दिला दें कि अरुणकुमार का खिलाड़ी के तौर पर कर्नाटकर के साथ शानदार करियर रहा है। 1995-96 और 1997-98 में एक खिलाड़ी के रूप में दो खिताबी जीत का हिस्सा रहे। उन्होंने 176 पारियों में 7208 प्रथम श्रेणी रन बनाए जिसमें 20 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts