IPL Stars Entry In Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ICC T20 World Cup में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ दो प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। टीम इंडिया के साथ आईपीएल के दो सितारे भी जुड़ गए हैं।
दरअसल मौजूदा समय में जो टीम होती है उसके अलावा बोर्ड नेट गेंदबाजों को भी भेजता है। टीम इंडिया के साथ हर दौरे पर अलग से नेट गेंदबाज जाते हैं। विश्व कप के लिए भी ऐसा हुआ है। मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया टीम इंडिया के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़ गए हैं।
पर्थ में रहेंगे टीम के साथ
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस समय पर्थ में हैं और अभी वहीं रहेगी। ये दोनों गेंदबाज टीम के साथ रहेंगे और नेट्स पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे। ये दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। आपको बता दें कि पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है वहीं 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे।
दोनों में IPL में कमाया नाम
जो दोनों गेंदबाज टीम में शामिल हुए हैं वो आईपीएल की देन हैं। मुकेश चार बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। धोनी ने पिछले सीजन उन पर काफी भरोसा दिखाया था। मुकेश ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया था। मुकेश ने पिछले आईपीएल में 13 मैच खेले थे और 16 विकेट लेने में सफल रहे थे।
बात करें चेतन की तो उन्होने भी IPL से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल खेला था और काफी प्रभावित किया था। वो भारत के लिए दो टी20 और एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं।