spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Irfan Pathan-MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने बर्बाद किया इरफान पठान का करियर? फैन को इस तरह मिला जवाब

    Irfan Pathan-MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व Allrounder Irfan Pathan इन दिनों Legends Cricket League में धमाल मचा रहे हैं। बात उनकी Batting की हो या Bowling की दोनों को ही देखकर फैन्स काफी प्रभावित हुए हैं। बता दें कि इरफान अभी सिर्फ 37 साल के हैं, ऐसे में फैन्स काफी नाराज हैं कि उन्होंने जल्दी रिटायरमेंट ले लिया। गौरतलब है कि इरफान ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मैच अक्टूबर 2012 में T20 मैच खेला था। उस वक्त इंडिया टीम के कप्तान MS Dhoni हुआ करते थे। इसी को लेकर फैन्स काफी नाराज हैं और इरफान का करियर बर्बाद करने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगा रहे हैं।

    एक फैन ने तो हद ही कर दी, उसका कहना है कि धोनी ने इरफान का करियर बर्बाद किया। ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। लेकिन इसी ट्वीट पर इरफान ने भी ऐसा जवाब दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
    दरअसल, एक फैन ने ट्वीट में लिखा, ‘जब भी मैं इन लीगों (लीजेंड्स लीग) में इरफान पठान को देखता हूं, तो मैं धोनी और उनके मैनेजमेंट को और भी ज्यादा कोसता हूं। मैं यकीन नहीं कर पाता हूं कि इरफान ने अपनी 29 साल की उम्र में आखिरी White Ball format (वनडे-टी20) खेला था।’

    ट्वीट पर इरफान के जवाब को भी सराहा गया

    ट्वीट सबसे ज्यादा तब वायरल हुआ, जब इरफान पठान ने इस पर जवाब दिया। वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे। इरफान ने फैन को जवाब देते हुए लिखा, ‘इसके लिए किसी को भी कसूरवार मत ठहराओ। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इरफान के जवाब को भी सराहा गया।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts